Wednesday, April 13, 2011

अडवानी जी राजनीती में आज कोई जनसेवा के लिए नही बल्कि धन सेवा के लिए नेता आते है

भाजपा नेता एल.के अडवानी ने अन्ना हजारे की आज के नेताओ पर की गई टिप्पणी पर जो अपने ब्लॉग पर लिखा है वो खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे वाली कहावत को चरिथार्त करता है,अन्ना ने नेताओ पर जो कुछ भी कहा है वो सो फीसदी सच है हो सकता है अडवानी जी इमानदार नेता हो मगर उनकी पार्टी में घूसखोरो की कोई कमी नही है,क्या अडवानी जी के पास इस बात का जवाब है की उनकी पार्टी के अध्यक्ष गडकारी ने पूरा नागपुर जाम कर के अपने लड़के की शादी में जो ३ करोड़ रूपए खर्च किये ये पैसा उनके पास कहा से आया आज एक एक नेता चुनाव जीतने के लिए करोड़ो रूपए खर्च करता है क्या सिर्फ जनसेवा करने के लिए अडवानी जी आज एक उम्रदराज नेता है उनको ये पता होना चाहिए की आज राजनीती में नेता जनसेवा के लिए नही बल्कि एक के दस करने के लिए आते है अडवानी जी जरा अपनी ही पार्टी पर नज़र घुमा कर तो देखिये,सैफुद्दीन सैफी भोपाल