एक बार फिर पेट्रोल के दाम एक साथ पांच रूपए लीटर बड़ा कर इस जालिम सरकार ने आम आदमी की जेब में डंका डाल दिया है
कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ का नारा लगाने वाली इस बेशर्म सरकार ने आठ माह में नो बार पेट्रोल के दाम बडाये है
लगता है अगर ये सरकार दो साल और सत्ता में रही तो शायद पेट्रोल के दाम १०० रूपए लीटर तक हो जाये तो बड़ी बात नही
लगता है मनमोहन सरकार ने इस देश में रक्त क्रांति करवाने की पूरी तयारी कर ली है,और इस के लिए वो महेगाई की मार
से आमजनता को इस हद तक परेशान करना चाहती की लोग महेगाई से तंग आकर इस देश में लूट पाट पर उतारू हो जाये.आखिर क्या करना चाहती ये सरकार इससे आम आदमी की चिंता है, या पेट्रोल कंपनियो के घाटे? की क्या आम आदमी को इस महेगाई की मार से बचाने के लिए फिर से अन्ना हजारे जैसे किसी नेता को सडको पर उतरना पड़ेगा?जो भी हो अब बहुत हो चूका मिस्टर प्राईम मिनिस्टर अगर आप को जनता के हित में सरकार चलाना नही आता है तो भगवान् के लिए सत्ता छोडिये और किसी गुरुद्वारा में जाकर कीर्तन करिए
No comments:
Post a Comment